Tuesday 17 May 2022

इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों की परीक्षा 17 मई से शुरू करा रही है।

 इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों की परीक्षा 17 मई से शुरू करा रही है। 

प्रयागराज: उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों की परीक्षा 17 मई से शुरू करा रही है। सभी छूटे 1,03,798 परीक्षार्थियों की परीक्षा चार दिन में संपन्न कराई जानी है। 


इसके लिए परीक्षकों की ड्यूटी लगाने के साथ परीक्षा संबंधी प्रपत्र केंद्रों पर भेज दिए गए हैं। बोर्ड ने कहा है कि सभी परीक्षार्थी अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क कर परीक्षा में अनिवार्य रूप से सम्मिलित हों, क्योंकि अंतिम तिथि 20 मई के बाद किसी को कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा। सचिव ने प्रधानाचार्यो को पूर्व में ही निर्देश दिए हैं कि बोर्ड की लिखित परीक्षा के केंद्र पर प्रायोगिक परीक्षा कराने की बाध्यता नहीं है, लेकिन सीसीटीवी से सुसज्जित प्रयोगशाला में ही परीक्षा कराई जानी है।

इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों की परीक्षा 17 मई से शुरू करा रही है। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment