Saturday 30 April 2022

सरकार ने निजी कर्मचारियों की मुश्किलें तेजी से कम करने में और सेवानिवृत्ति के दिन से ही पेंशन मिलेंगे


सरकार ने निजी कर्मचारियों की मुश्किलें तेजी से कम करने में और सेवानिवृत्ति के दिन से ही पेंशन मिलेंगे 

केंद्र सरकार निजी क्षेत्र के कर्मचारियों की मुश्किलें कम करने की दिशा में तेजी से बढ़ रही है। निजी प्रतिष्ठानों व संस्थानों के कर्मचारियों को भी निकट भविष्य में सरकारी कर्मियों की तरह सेवानिवृत्ति के दिन से ही पेंशन मिलेगी। साथ ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने लुधियाना में पायलट प्रोजेक्ट ‘विश्वास’ की शुरुआत की है।


यह है प्रक्रिया : प्रोजेक्ट के तहत लुधियाना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में एक विशेष टीम बनाई गई है। यह टीम सेवानिवृत्त होने से दो माह पहले ही कर्मचारियों के दस्तावेज पूरा करा लेगी, जिससे सेवानिवृत्ति पर उन्हें पेंशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा। शुक्रवार को अप्रैल में सेवानिवृत्त होने वाले 54 प्रतिष्ठानों के 91 कर्मचारियों को पेंशन सर्टिफिकेट दिए। इनमें से सात ने आस्थगित पेंशन विकल्प को चुना है, जबकि 84 ने पेंशन को पसंद किया। सफल होने पर दूसरे राज्यों में शुरू किया जाएगा।

सरकार ने निजी कर्मचारियों की मुश्किलें तेजी से कम करने में और सेवानिवृत्ति के दिन से ही पेंशन मिलेंगे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment