Friday 22 April 2022

एटा ब्लॉक सर्किट स्कूल मे फायर करने पर शिक्षक को रिपोर्ट दर्ज कराई गई जानें क्या है मामला

एटा ब्लॉक सर्किट स्कूल मे फायर करने पर शिक्षक  को रिपोर्ट दर्ज कराई गई जानें क्या है मामला

एटा : ब्लॉक सकीट के प्राथमिक विद्यालय जलालपुर साथल में फायर करने वाले शिक्षक पर थाना मलावन में एफआईआर दर्ज करायी गई है।


 


घटना के बाद से शिक्षक स्कूल सामने नहीं आ रहा है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।


ब्लॉक सकीट क्षेत्र के गांव जलालपुर साथल में प्रधानाध्यापक अरविंद पुत्र वीरपाल ने थाना मलावन में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि सहायक अध्यापक दिवेंद्र प्रताप पुत्र रामप्रताप विद्यालय में पहुंचे थे। इन्होंने विद्यालय में पहुंचकर उपस्थिति रजिस्टर्ड फाड दिया। लाइसेंस हथियार से फायर कर दिया। मंगलवार की सुबह 8.30 बजे वह विद्यालय पहुंचे थे। प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार के अनुपस्थिति लगाने से वह आग-बबूला हो उठे थे।

एटा ब्लॉक सर्किट स्कूल मे फायर करने पर शिक्षक को रिपोर्ट दर्ज कराई गई जानें क्या है मामला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment