Friday 15 April 2022

नई दिल्ली केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए सांसदों का कोटा खत्म

नई दिल्ली । केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए सांसदों को मिलने वाले 10 सीटों के कोटे पर केंद्र सरकार ने फिलहाल रोक लगा दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का कोटा पिछले साल ही खत्म किया जा चुका है। इसके तहत 450 विद्यार्थियों को दाखिला देने की व्यवस्था थी। अभी तक सांसद कोटे से हर वर्ष 7,500 दाखिले होते रहे हैं।


केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा कई सांसदों को यह जानकारी उपलब्ध कराई गई है कि वे सांसद कोटा के तहत दाखिले के लिए सिफारिश न भेजें। सांसद कोटे के विषय पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि क्या हम अपने अधिकार का प्रयोग कुछ चंद लोगों के लिए करेंगे या फिर सांसद के तौर पर हम सभी के लिए समान काम करेंगे

नई दिल्ली केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए सांसदों का कोटा खत्म Rating: 4.5 Diposkan Oleh: rinku

0 comments:

Post a Comment