Friday 29 April 2022

८० परसेंट बच्चों ने अधिगम आकलन परीक्षा में लिया हिस्सा

 ८० परसेंट बच्चों ने अधिगम आकलन परीक्षा में लिया हिस्सा

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। बेसिक शिक्षा की नीव को मजबूत करने के लिए परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का अधिगम आकलन की परीक्षा सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में 2 लाख 86 हजार बच्चों में से 2 लाख 28 हजार 800 , करीब 80 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा दी।


साथ ही परीक्षा सम्पन्न होने के करीब तीन घंटे बाद सरल एप के माध्यम से निकला रिजल्ट भी बेहतर रहा। यह जानकारी देते हुए विवेक जायसवाल ने कहा कि रिजल्ट के बाद करीब 2 लाख 14 हजार 790 बच्चों का परिणाम आ चुका है।जिला समन्वयक विवेक जायसवाल ने बताया कि डीएम द्वारा जिले में आयोजित इस परीक्षा पर पूरे प्रदेश की नजर थी। अब इसकी सफलता के बाद उम्मीद है कि इस परीक्षा को प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों में आयोजित करायी जाएगी। जिससे की बच्चों में कोरोना कॉल के दौरान पढ़ाई में हुई गैपिंग को जाना जा सके और उनकी उस गैपिंग की तैयारी करायी जा सके। जिला समन्वयक ने बताया कि सम्पूर्ण डाटा की प्राप्ति के पश्चात बच्वो को उनके रिपोर्ट कार्ड भी दिये जाएंगे। आकलन के प्रश्न पत्र बच्चों के कक्षा स्तर के अनुरूप बनाए गए थे परियोजना द्वारा निर्धारित मासिक पाठ योजना के आधार पर ही प्रश्न पत्रों का निर्माण किया गया था।


८० परसेंट बच्चों ने अधिगम आकलन परीक्षा में लिया हिस्सा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment