Friday 29 April 2022

स्कूल चलो अभियान नामांकन निर्धारित लक्ष्य नहीं प्राप्त हो सका बीईओ का वेतन रोका

 स्कूल चलो अभियान नामांकन निर्धारित लक्ष्य नहीं प्राप्त हो सका बीईओ का वेतन रोका   

प्रयागराज : स्कूल चलो अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में इस बार नामांकन का निर्धारित लक्ष्य नहीं प्राप्त हो सका है। इसे गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने जिले के सभी खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) का अप्रैल माह का वेतन रोक दिया है। यह भी निर्देशित किया है कि सभी बीईओ अपने विकासखंड में 29 और 30 अप्रैल को स्वयं कैंप कर अभियान चलाएं और नामांकन लक्ष्य को पूरा करें। 


कोई शिक्षक या प्रधानाध्यापक असहयोग करे तो उनकी भी सूची बनाकर कार्रवाई करें। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों शासन स्तर पर स्कूल चलो अभियान की समीक्षा बैठक की गई। इसमें पिछले शैक्षिक सत्र 2021-22 के कुल नामांकन 446184 के सापेक्ष इस बार पंजीयन नहीं पाया गया। शिक्षा निदेशक ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने सभी खंड शिक्षाधिकारियों से तुरंत स्पष्टीकरण देने को कहा। उसी आदेश के अनुपालन में प्रयागराज के सभी 21 खंड शिक्षाधिकारियों का अप्रैल माह का वेतन रोका गया है। विद्यालयों में लक्ष्य के अनुरूप पंजीयन न होने की वजह खंड शिक्षाधिकारियों की ओर से प्रतिदिन की जाने वाली समीक्षा में लापरवाही भी माना जा रहा है। प्रत्येक बीईओ को यह भी कहा गया है कि अपने क्षेत्र के उन प्रधानाध्यापकों व कार्मिकों की सूची 30 अप्रैल को अपराह्न तीन बजे तक अनिवार्य रूप से दे दें जिन्होंने कार्य में पंजीयन कार्य में रुचि नहीं लिया।

   


   

स्कूल चलो अभियान नामांकन निर्धारित लक्ष्य नहीं प्राप्त हो सका बीईओ का वेतन रोका Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment