Tuesday 19 April 2022

आरोपी बीईओ पर करवाई शिक्षक को प्रताड़ित करता था जाने क्या है पूरा मामला

आरोपी बीईओ पर करवाई शिक्षक को प्रताड़ित करता था जाने क्या है पूरा मामला

एटा जलेर क्षेत्र के एक सहायक अध्यापक को अवैध वसूली के लिए प्रताड़ित करने के आरोपी बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) पर कार्रवाई की गई है। उन बीएसए कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। जबकि एक आरोपी शिक्षक को निलंबित किया गया है।


नगला गडरिया के प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक सतीश कुमार ने विभागीय काट्सएप ग्रुप पर एक पोस्ट डाली थी। जिसमें बताया कि शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार द्वारा बार-बार उन पर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने चेतावनी





भी लिखी थी कि सोमवार को तहसील मुख्यालय पर अपने ऊपर तेल डालकर आत्मदाह करूंगा। मामला उछलने के बाद बीएसए ने जांच बैठा दी थी। शनिवार को उन्होंने जांच होने तक के लिए बीईओ को अपने कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। उनके स्थान पर अवागढ़ के बीईओ को अतिरिक्त प्रभार दिया है। पोस्ट में एक नाम हरीबाबू शर्मा का भी आया था। बीएसए ने बताया कि का प्राथमिक विद्यालय नगला मदारी के प्रधानाध्यापक हैं। उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है।  

आरोपी बीईओ पर करवाई शिक्षक को प्रताड़ित करता था जाने क्या है पूरा मामला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment