Thursday 21 April 2022

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा राज्य सरकार ने पहले ही बढ़ा दिया

राज्य सरकार ने पहले ही बढ़ा दिया था आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय- जानें कितना बढ़ा था 

लखनऊ: राज्य सरकार Government ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों Agnwadi Work's का मानदेय बढ़ाया है। वहीं परफार्मेंस लिंक्ड बोनस और कोरोना Corona काल में काम करने के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी  है।

 
इससे पहले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय 5500 रुपये था। राज्य व केन्द्र सरकार Government का परफार्मेंस लिंक्ड बोनस 2000 रुपये और राज्य सरकार Government द्वारा 500 रुपये बढ़ाए गए जिससे कुल मिलाकर मानदेय अब 8000 रुपए हो गया है। वहीं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय manday अब 4250 की जगह 6500 रुपये और सहायिकाओं का 2750 की जगह 4000 रुपये किया गया है। इसके अलावा कोरोना Corona काल के दौरान अच्छा काम करने पर कार्यकत्रियों को 12000 रुपये एकमुश्त और सहायिकाओं को 6000 रुपये एकमुश्त दिया गया है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा राज्य सरकार ने पहले ही बढ़ा दिया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: rinku

0 comments:

Post a Comment