Friday 25 March 2022

Primary ka guru:- मानव सम्पदा से खुला राज: फर्जी सर्टिफिकेट लगातार नौकरी कर रहें दो शिक्षको की सेवा समाप्त, मुकदमा दर्ज करने के आदेश

 Primary ka guru:- मानव सम्पदा से खुला राज: फर्जी सर्टिफिकेट लगातार नौकरी कर रहें दो शिक्षको की सेवा समाप्त, मुकदमा दर्ज करने के आदेश

 बलिया : बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA शिवनारायण सिंह ने फर्जी सर्टिफिकेट  पर नौकरी job's कर रहे दो सहायक अध्यापकों assistant teacher को बर्खास्त कर दिया है।उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया है। इस कार्रवाई से विभागीय गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है।



पिछले दिनों बेसिक शिक्षा विभाग के मानव संपदा उत्तर प्रदेश  पर फीड किए गए नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि समान वाले शिक्षकों के बारे में एनआइसी से समन्वय स्थापित किया गया था। एसटीएफ STF मुख्यालय की टीम द्वारा अनुश्रवण करने के उपरांत संदिग्ध शिक्षकों की जांच की गई थी।


बीएसए BSA ने भी अपने स्तर से जांच कराई तो हैरान करने वाली रिपोर्ट आई। शिक्षा क्षेत्र सियर के प्राथमिक विद्यालय  वाराडीह पर तैनात सहायक अध्यापक ओम प्रकाश यादव पुत्र बांकेलाल और शिक्षा क्षेत्र बैरिया के प्राथमिक विद्यालय शहीद पर तैनात सहायक अध्यापक बालकृष्ण यादव पुत्र हरिकेश यादव का शैक्षिक दस्तावेज  फर्जी पाया गया। ये दोनों दूसरे के नाम पर सहायक अध्यापक बने थे, जिसका राज मानव संपदा पोर्टल से खुल गया। इसके बाद बीएसए BSA ने दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया, लेकिन इन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। फिर अंतिम नोटिस के बाद इनकी सेवा समाप्त कर दी गई।



Primary ka guru:- मानव सम्पदा से खुला राज: फर्जी सर्टिफिकेट लगातार नौकरी कर रहें दो शिक्षको की सेवा समाप्त, मुकदमा दर्ज करने के आदेश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: NEWS

0 comments:

Post a Comment