Friday 25 March 2022

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ये मंत्री भी इकाना स्टेडियम के मंच पर शपथ लेंगे।

 योगी आदित्यनाथ एक बार फिर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की कमान संभालने जा रहे हैं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शुक्रवार शाम एक भव्य समारोह में योगी आदित्यनाथ को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। मुख्यमंत्री के साथ ही करीब चार दर्जन मंत्री भी शपथ लेंगे। इससे पहले गुरुवार को लोकभवन में योगी आदित्यनाथ को भारतीय जनता पार्टी विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुना गया। इस मौके पर पर्यवेक्षक के तौर पर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद रहे। भाजपा विधायक दल की बैठक में सुरेश कुमार खन्ना ने योगी के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी विधायकों ने सहमति दे दी। उन्हें विधायक दल का नेता चुनने का प्रस्ताव नवीं बार विधायक चुने गए सुरेश खन्ना ने रखा। इसका अनुमोदन सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्य, रामनरेश अग्निहोत्री, सुशील शाक्य, नंदगोपाल नंदी ने किया।


Yogi Adityanath oath ceremony LIVE: लखनऊ भाजपा कार्यालय में भारी भीड़ उमड़ी

लखनऊ भाजपा कार्यालय में भारी भीड़ उमड़ी है। चारों तरफ जश्न का माहौल है। भजन गाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं के खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है

 Yogi Adityanath oath ceremony LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ये मंत्री लेंगे शपथ

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ये मंत्री भी इकाना स्टेडियम के मंच पर शपथ लेंगे। इन्हें सीएम आवास बुलाया गया।



भावी मंत्रियों की लिस्ट

सुरेश खन्ना

SP शाही

केशव मौर्य

स्वतंत्र देव सिंह

ब्रजेश पाठक

जयवीर सिंह

ब्रजेश सिंह

राजेश्वर सिंह

जेपीएस राठौर 

बेबीरानी मौर्य

असीम अरुण

सरिता भदौरिया

अरविंद शर्मा 

संदीप सिंह

संजय निषाद

आशीष पटेल

भूपेंद्र चौधरी

जितिन प्रसाद

बलदेव औलख

सतीश शर्मा

Yogi Adityanath Shapath LIVE: गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा और आरती

 गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले गोरखनाथ मंदिर में प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने गोरक्षनाथ जी विशेष पूजा और आरती है। इस दौरान योगी के सुयशपूर्ण कार्यकाल के लिए कामना की गई। 

Yogi Adityanath Shapath live: शपथ समारोह के मंच पर 70 कुर्सियां लगाई गईं

शपथ समारोह के मंच पर 70 कुर्सियां लगाई गईं हैं। यही नहीं मंच पर जिन नेताओं को मौजूद रहना है उन सभी का कोरोना जांच हो रही है। 


Yogi Adityanath oath ceremony LIVE: सीएम आवास पहुंचने लगे मंत्री

जयवीर सिंह, संजीव गौड़, असीम अरुण, एके शर्मा, संजय निषाद, जेपीएय राठौर, अनूप वाल्मीकि, सुनील बंसल , जितिन प्रसाद, बलदेव सिंह ओलख, ब्रजेश पाठक, बेबी रानी मौर्य मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं।

Yogi Adityanath oath ceremony LIVE: अमिताभ बच्चन भी योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में लेंगे हिस्सा

महानायक अमिताभ बच्चन भी योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए इकाना पहुंचेंगे। 

Yogi Adityanath oath ceremony LIVE: योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कर्नाटक के सीएम

कर्नाटक के मुख्मंत्री और बीजेपी नेता बसराज बोम्मई योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में शामिल होंगे।

Yogi Adityanath oath ceremony LIVE: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे नीतीश कुमार!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

Yogi Adityanath oath ceremony LIVE: स्वतंत्र देव सिंह भी बन सकते हैं मंत्री

बीजेपी के सूत्रों की मानें तो नंद गोपाल नंदी, भूपेंद्र सिंह, स्वतंत्र देव सिंह को भी मंत्री बनाया जा सकता है।

जेश पाठक डिप्टी सीएम की रेस में सबसे आगे

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की मानें तो ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं। वहीं केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी तय माना जा रहा है।

 Yogi Oath LIVE: शिवराज आज योगी की शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज योगी आदत्यिनाथ के उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के समारोह में शामिल होंगे। चौहान ने अपने ट्वीट में कहा, 'भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण की कृपा से धन्य उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में आज श्री योगी आदत्यिनाथ शपथ लेंगे। इस अद्वितीय व दव्यि शपथ ग्रहण समारोह का मैं भी साक्षी बनूंगा। माननीय योगी जी के नेतृत्व में यूपी विकास व जनकल्याण की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करे, शुभकामनाएं!'

Yogi Oath LIVE: परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण का अब हम विनाश करेंगे: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीते पांच साल में यूपी के विकास की नींव तैयार की गई और अब अगले पांच साल में यूपी के खोए हुए गौरव को वापस लाया जाएगा। बेहतर काम के चलते लोगों को कानून व्यवस्था पर भरोसा है। परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण का अब हम विनाश करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में सबसे अधिक परिश्रम कार्यकर्ताओं ने किया है इसलिए वे प्रणाम के अधिकारी हैं।

Yogi Oath LIVE: बीजेपी कार्यालय पर जुट रहे विधायक

सीएम आवास में सुबह 10 बजे की चाय स्थगित। बीजेपी कार्यालय पर जुट रहे विधायक। वहां होगी कुछ देर में बैठक।

Yogi Oath LIVE: अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे राम नाईक

प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक शुक्रवार को प्रदेश की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। पांच साल पहले उन्होंने ही राज्यपाल के तौर पर योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी। भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए योगी आदित्यनाथ ने पूर्व राज्यपाल राम नाईक को त्योता भेजते हुए उनसे समारोह में शामिल होने का आग्रह किया है। राम नाईक ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनने वाली नई मंत्रिपरिषद को शुभकामनाएं देते हुए आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। 

Yogi Oath LIVE: कुछ देर में योगी पहुंचेंगे इकाना

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लेने योगी आदित्यनाथ कुछ देर में इकाना स्टेडियम पहुंचेंगे। 

Yogi Oath LIVE: शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजधानी सजधज कर तैयार

राजधानी योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजधानी सजधज कर तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी समेत 70 हजार मेहमानों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री की ताजपोशी होगी। इकाना स्टेडियम में सारे इंतजाम गुरुवार देर रात तक चलते रहे। शपथ ग्रहण समारोह में मंच के सबसे निकट न्यायाधीशों, आयोग के अध्यक्ष और सैन्य अधिकारियों की दीर्घा रहेगी। दूसरी पंक्ति में साधु संतों के बैठने की व्यवस्था की गई है। बैठने की व्यवस्था कुछ इस तरह तैयार की गई है कि ज्यादातर दीर्घाएं मंच के सामने एक ही पंक्ति में अगल बगल रहेंगी। ठीक सामने मीडिया कर्मियों के कैमरों के लिए स्थान छोड़ा गया है।

Yogi Oath LIVE: राज्यपाल ने दिया सरकार बनाने का न्यौता  

विधानभवन से निकल कर भाजपा नेता राज्यपाल से मिलने राजभवन गए। उन्होंने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को 273 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा।

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ये मंत्री भी इकाना स्टेडियम के मंच पर शपथ लेंगे। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: rinku

0 comments:

Post a Comment